सागर। गौरझामर थाना क्षेत्र के ग्राम सुजानपुर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के युवक डेलन लोधी (26 वर्ष) ने खेत में बने भूसे के टपरे पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। फरियादी हरिसिंह लोधी ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे वह घर पर मौजूद था, तभी उसकी भाभी ने सूचना दी कि डेलन ने खेत में फांसी लगा ली है। आनन-फानन में परिवारजन मौके पर पहुंचे और युवक को फंदे से उतारा। इस दौरान डेलन की सांसें चल रही थीं, इसलिए तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही गौरझामर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्यवाही की। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसके कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और घटना के पीछे की परिस्थितियों की जांच की जा रही है। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।