होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : पंडापुरा के मकान से 60 बोरी डीएपी खाद जब्त, बिना लाइसेंस अवैध भंडारण का खुलासा

सागर। शहर के पंडापुरा तिली ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर। शहर के पंडापुरा तिली वार्ड में अवैध रूप से रखे गए डीएपी खाद के बड़े भंडार का पर्दाफाश हुआ है। कृषि विभाग और मोतीनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार रात एक मकान पर दबिश देकर 60 बोरी डीएपी खाद जब्त की। जांच में पाया गया कि यह खाद बिना किसी लाइसेंस और दस्तावेजों के रखी गई थी और बिक्री के लिए तैयार की जा रही थी।

गुप्त सूचना पर देर रात दबिश

कृषि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पंडापुरा में लखन पटेल के मकान में गैरकानूनी तरीके से बड़ी मात्रा में रासायनिक खाद का भंडारण किया गया है। बताया गया कि यहां से किसानों को ऊंचे दामों पर खाद बेची जा रही थी। सूचना के बाद कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षक शिवकांत सिंह राजपूत ने मोतीनगर पुलिस के साथ टीम बनाई और मौके पर छापामार कार्रवाई की।

टीम ने मकान का दरवाजा खुलवाकर अंदर तलाशी ली, जहां डीएपी की 60 बोरियां neatly रखी हुई पाई गईं। जब खाद के बारे में दस्तावेज मांगे गए तो वहां मौजूद लोगों के पास कोई भी लाइसेंस या खरीद-बिक्री से संबंधित प्रमाण नहीं मिले।

मौके पर पूछताछ में हुआ खुलासा

मकान पर मौजूद गौरव साहू (निवासी गोपालगंज) से पूछताछ में उसने बताया कि यह खाद सचिन साहू द्वारा भंडारित की गई है, जिसे बिक्री के लिए रखा गया था। पुलिस और कृषि विभाग ने मौके से खाद के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला (लैब) भेज दिए हैं, क्योंकि नकली या मिलावटी खाद होने की आशंका भी जताई जा रही है।

तीन लोगों पर मामला दर्ज

जांच के बाद उर्वरक निरीक्षक ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत मोतीनगर थाना में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सचिन साहू (निवासी तहसीली यादव कॉलोनी), अजय रैकवार (निवासी यादव कॉलोनी) और गौरव साहू (निवासी गोपालगंज) के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जब्त की गई खाद को पुलिस ने थाने में सुरक्षित रखवाया है और दस्तावेजों की जांच के साथ आपूर्ति नेटवर्क की तहकीकात भी की जा रही है।

खाद की गुणवत्ता की जांच जारी

कृषि विभाग ने बताया कि जब्त खाद के नमूने राज्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि खाद असली है या नकली। यदि खाद नकली पाई गई, तो आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की सख्ती

इस कार्रवाई से कृषि विभाग ने संकेत दिया है कि बिना लाइसेंस खाद बेचने वालों के खिलाफ अब सख्त कदम उठाए जाएंगे। विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे केवल मान्यता प्राप्त विक्रेताओं से ही खाद और बीज खरीदें, ताकि उन्हें ठगी या नकली उत्पादों से नुकसान न हो।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!