होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

नवविवाहित राजा-सोनम केस में नया CCTV फुटेज आया सामने, जांच में आया नया मोड़

शिलांग में नवविवाहित राजा-सोनम केस ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

शिलांग में नवविवाहित राजा-सोनम केस में नया CCTV फुटेज आया सामने, जांच में आया नया मोड़

शिलांग (मेघालय): इंदौर के नवविवाहित दंपती राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की गुमशुदगी और हत्या के रहस्यमयी मामले में अब एक नया CCTV फुटेज सामने आया है, जो जांच को एक नई दिशा दे सकता है।

22 मई की तारीख का यह फुटेज शिलांग के एक होटल के बाहर का है, जिसमें राजा और सोनम एक स्कूटी पर होटल पहुंचते हुए दिखाई दे रहे हैं। वे सूटकेस होटल में रखते हैं और फिर उसी स्कूटी से बाहर घूमने के लिए निकलते नजर आते हैं।

यह वही स्कूटी है जो बाद में राजा रघुवंशी के शव के पास लावारिस हालत में बरामद हुई थी। इस नए फुटेज ने पुष्टि की है कि 22 मई को दोनों एक साथ थे और उस समय माहौल सामान्य प्रतीत हो रहा था।

फुटेज में पहने कपड़े भी मिले सुराग से मेल खाते

सीसीटीवी फुटेज में सोनम को सफेद शर्ट और रेनकोट पहने हुए देखा गया है। यही कपड़े बाद में राजा के शव के पास मिले वस्त्रों से मेल खाते हैं। साथ ही, सर्च ऑपरेशन में जो रेनकोट बरामद हुआ था, वह भी सीसीटीवी में दिख रहे रेनकोट जैसा ही प्रतीत हो रहा है।

शादी के तीन दिन बाद हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, राजा और सोनम ने 11 मई 2025 को विवाह किया था। इसके बाद 20 मई को वे हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे। 22 मई को दोनों शिलांग के मावलखियाट गांव स्थित शिपारा होमस्टे में रुके, लेकिन 23 मई को चेकआउट करने के बाद से उनका कोई अता-पता नहीं चला।

2 जून को मिला राजा का शव, सोनम अब भी लापता

24 मई को सोहरिम इलाके में स्कूटी लावारिस हालत में मिली थी, और लंबी तलाश के बाद 2 जून को वेईसावडॉन्ग झरने के पास गहरी खाई में राजा का शव बरामद हुआ। प्राथमिक जांच में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।

परिजन ने जताई CBI जांच की मांग

घटना के बाद सोनम के परिजन और रघुवंशी समाज ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी इस समय शिलांग में पुलिस के साथ खोज अभियान में सक्रिय हैं। उन्होंने विश्वास जताया है कि सोनम जीवित हैं और उन्हें जल्द ही खोज निकाला जाएगा।

जांच एजेंसियां सक्रिय, हर एंगल से हो रही जांच

इस रहस्यमयी मामले की जांच में अब मेघालय पुलिस, NDRF और SIT की टीमें जुटी हुई हैं। नया CCTV फुटेज इस बात की अहम कड़ी बन सकता है कि राजा की हत्या कैसे और कब हुई, और सोनम की भूमिका या स्थिति क्या है।

यह मामला अब एक रहस्य बन चुका है, जिसकी हर नई जानकारी लोगों की जिज्ञासा और चिंता दोनों बढ़ा रही है।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!