होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Suraj Sen

Published on:

सागर पुलिस की अवैध हथियारों पर बड़ी कार्रवाई, 9 आरोपी गिरफ्तार

सागर। जिले में बढ़ते अपराध ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

[featured_caption]

सागर। जिले में बढ़ते अपराध और अवैध हथियारों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए सागर पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन में जिलेभर में अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश दी गई।

अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अलग अलग इलाकों से पुलिस ने कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से अवैध धारदार हथियार बरामद हुए हैं। मोतीनगर थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा 4 आरोपी पकड़े गए हैं। इसके अलावा कैंट थाना क्षेत्र से 3, कोतवाली से 1 और खुरई थाना क्षेत्र से भी 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे ताकि असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके और जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे।

साथ ही सागर पुलिस ने जिले के आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि यदि किसी को भी अपने आसपास किसी तरह की अवैध गतिविधि, हथियारों की तस्करी या संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी मिलती है तो वह तुरंत अपने नजदीकी थाना, डायल-100 या फिर सीधे 9479997610 नंबर पर सूचना दें। पुलिस ने यह भी भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

पुलिस का कहना है कि आमजन की सतर्कता से कई बड़े अपराध रोके जा सकते हैं और समाज में अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरा जा सकता है। इसलिए लोगों से अपील है कि पुलिस का साथ दें और जिले को अपराधमुक्त बनाने में भागीदार बनें।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
Reporter
प्रमुख खबरें
View All