खाटू श्याम धाम में बारिश बनी विवाद की वजह, दुकानदारों और श्रद्धालुओं में लाठी-डंडों से झड़प
सीकर। राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में शुक्रवार को उस वक्त माहौल गरमा गया जब दर्शन करने आए श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुकानदारों को श्रद्धालुओं पर डंडे बरसाते साफ देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह खाटू श्याम मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु मध्यप्रदेश समेत आसपास के इलाकों से बाबा श्याम के दर्शन को पहुंचे थे। दर्शन के दौरान ही अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए कुछ श्रद्धालु मंदिर परिसर के पास स्थित दुकानों में छिपने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान एक परिवार पास की एक दुकान में बारिश से बचने के लिए खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि दुकानदार ने उन लोगों को दुकान से बाहर निकलने के लिए कहा। परिवार ने बारिश का हवाला देकर कुछ देर रुकने की इजाजत मांगी, लेकिन दुकानदार ने मना कर दिया। बात बढ़ी तो बहस झगड़े में बदल गई।
देखते ही देखते दोनों तरफ से गुस्सा भड़क गया। आरोप है कि दुकानदारों ने लाठी-डंडे निकाल लिए और श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान श्रद्धालु भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी पलटकर विरोध किया। कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर जमकर देखा और शेयर किया जा रहा है। घटना के बाद श्रद्धालुओं ने दुकानदारों पर बेवजह हमला करने का आरोप लगाया है, जबकि दुकानदारों का कहना है कि श्रद्धालु बिना इजाजत दुकान में घुस आए और बदतमीजी करने लगे। पुलिस ने फिलहाल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पूरा मामला अचानक हुए झगड़े का है, जिसमें गुस्से में आकर मारपीट की नौबत आ गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को भी सबूत के तौर पर जांच में लिया गया है। खाटू श्याम मंदिर हर साल लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र होता है। ऐसे में इस तरह की घटना से दर्शन के लिए आने वाले लोगों में नाराजगी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी ताकि भविष्य में ऐसी अप्रिय घटनाएं दोबारा न हों।