सागर : पिता ने बेटी पर कुल्हाड़ी से किया हमला, हालत नाजुक
सागर : मालथौन थाना क्षेत्र के अंडेला गांव से शुक्रवार शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। बताया जा रहा है कि गांव में एक व्यक्ति पर अपनी ही जवान बेटी पर कुल्हाड़ी से वार करने का आरोप लगा है। यह आरोप कितना सही है, इसकी असली वजह और सचाई क्या है, यह तो पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगा।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को अंडेला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खबर फैली कि एक पिता ने अपनी 18 साल की बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में युवती बुरी तरह घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालथौन लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल युवती की पहचान संध्या घोषी पिता रामबहार घोषी के रूप में हुई है। सीएचसी मालथौन में मौजूद डॉक्टर विक्रांत गुप्ता ने बताया कि युवती के शरीर पर कुल्हाड़ी जैसे नुकीले हथियार से चोट के गंभीर निशान मिले हैं, जिससे उसके हालत नाजुक बनी हुई है।
मालथौन थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि घटना के बाद से आरोपी पिता फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार पिता ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों व गांव वालों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की वजह सामने आ सके।
फिलहाल घायल युवती का इलाज जिला अस्पताल में जारी है और पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का सच उजागर करने का दावा कर रही है।