बिजली चोरी पर गिरी गाज, अमरमऊ में चार केस दर्ज , 35 उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटे
सागर : शाहगढ़ बिजली विभाग ने गुरुवार को अमरमऊ गांव में बड़ा अभियान चलाकर कई सख्त कार्रवाइयाँ कीं। लंबे समय से उपभोक्ताओं को बार-बार चेतावनी देने और समय पर बिल जमा करने की अपील करने के बावजूद जब सुधार नहीं दिखा, तो विभाग ने कड़ा कदम उठाया।
अभियान के दौरान विभागीय टीम ने विश्वकर्मा मोहल्ला, चांदनी मोहल्ला और आवरी मोहल्ला में घर-घर जाकर चेकिंग की। जांच के दौरान 10 हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले 35 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। साथ ही टीम ने करीब 20 हजार रुपये का समन शुल्क भी मौके पर वसूला और सभी उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द बकाया चुकाने की हिदायत दी।
बिजली चोरी रोकने और राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के लिए पहुंचे जेई रवि सोलंकी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान प्रेम नारायण विश्वकर्मा, फरीद खान, सतीश पटेरिया और अंकित जैन बिजली चोरी करते पाए गए। इनके खिलाफ बिजली चोरी के चार अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए। वहीं, जांच में बाधा डालते हुए और विभागीय कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करने पर हेमंत बाजपेयी सहित कुछ अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज कराया गया।
विभाग की टीम ने केवल कार्रवाई ही नहीं की, बल्कि लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी किया। अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को समझाया गया कि समय पर बिजली बिल जमा करना उनकी जिम्मेदारी है। साथ ही सही उपयोग और लोड के अनुसार कनेक्शन रखने की सलाह दी गई, ताकि बिजली की बर्बादी रोकी जा सके और सभी को सुचारु रूप से आपूर्ति मिल सके।
इस अभियान ने गांव में हड़कंप मचा दिया और अब उपभोक्ताओं के बीच यह चर्चा है कि यदि समय रहते बिल जमा नहीं किया गया तो किसी भी समय कनेक्शन काटा जा सकता है।