सागर : अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त; माइनिंग विभाग को भेजी रिपोर्ट
सागर : बीना अवैध रेत खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाई है। रविवार दोपहर करीब 1 बजे मंडीबामोरा–खुरई मार्ग पर तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया गया, जिनमें रेत भरी हुई थी।
मंडीबामोरा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार जाटव ने बताया कि पकड़े गए वाहनों के नंबर क्रमशः एमपी 15 एसी 6222, एमपी 15 एसी 3359 और एमपी 20 एबी 3486 हैं। सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली को चौकी परिसर में खड़ा कराया गया है और मामले की रिपोर्ट आगे की कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग को भेज दी गई है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से विदिशा जिले के कुरवाई और सागर जिले के मंडीबामोरा क्षेत्र में नदियों से अवैध रेत खनन का धंधा बेरोकटोक चल रहा है। यहां से बड़ी मात्रा में रेत इकट्ठा कर ऊंचे दामों पर बेची जाती है। इससे न केवल सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि नदियों का प्राकृतिक संतुलन भी बिगड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद रेत माफियाओं का जाल सक्रिय बना हुआ है। गांव-गांव में रेत का भंडारण खुलेआम हो रहा है और अवैध कारोबार से पर्यावरण व राजस्व दोनों पर असर पड़ रहा है।