होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : दवाई लेकर लौट रहे चाचा-भतीजे पर झपटे कुत्ते सड़क पर गिरे, अस्पताल में भर्ती

सागर : दवाई लेकर लौट ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर : दवाई लेकर लौट रहे चाचा-भतीजे पर झपटे कुत्ते सड़क पर गिरे, अस्पताल में भर्ती

सागर। खुरई शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या अब लोगों की जान पर भारी पड़ने लगी है। रविवार की देर रात गौलनी गांव के रहने वाले पूरन सिंह (48) और उनके भतीजे जगदीश (32) दवाई लेकर घर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे जैसे ही उनकी बाइक पूर्व मंत्री बगला के निवास के पास पहुंची, अचानक कुत्तों का झुंड सड़क पर दौड़ पड़ा। बाइक सवार दोनों ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ गया और वे जोर से सड़क पर गिर पड़े।

दवाई लेकर लौट रहे थे घर

मिली जानकारी के अनुसार, पूरन सिंह और जगदीश अपने बड़े भाई के लिए दवा लेने गुलाबगंज गए थे। उनका भाई कई वर्षों से लकवा की बीमारी से जूझ रहा है, जिसके लिए उन्हें नियमित रूप से दवाइयों की जरूरत पड़ती है। दवा लेकर दोनों रात को घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

गंभीर चोटें आईं, अस्पताल में भर्ती

हादसे के तुरंत बाद आस-पास मौजूद लोगों ने दोनों को सड़क से उठाकर खुरई सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों को शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

लोगों में गुस्सा और डर

स्थानीय लोगों का कहना है कि खुरई और आसपास के इलाकों में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कई बार यह झुंड बनाकर लोगों का पीछा करते हैं और आए दिन राहगीर इनसे चोटिल हो जाते हैं। नागरिकों का कहना है कि प्रशासन इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा, जबकि हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं।

तीसरा हादसा, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

जानकारों का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में यह तीसरा मामला है जब आवारा कुत्तों की वजह से दुर्घटना हुई है। लोग दहशत में हैं और रात को सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। मोहल्लेवासियों ने नगर परिषद से मांग की है कि तुरंत कुत्तों को पकड़ने और उनके आतंक से राहत दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!