सागर। शाहगढ़ के बीला थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। बाइक पर सवार होकर बहू को लाने जा रहे एक पिता और उसकी 8 वर्षीय बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मासूम बेटी गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
बहू को लेने निकले थे पिता-पुत्री
जानकारी के मुताबिक, रिछाई गांव निवासी बसंता अहिरवार (35) सुबह अपनी पत्नी सुमन और बेटे विशाल को शाहगढ़ बस स्टैंड छोड़कर आगे की यात्रा पर निकले थे। पत्नी ने उनसे छोटे भाई की पत्नी, जो कुछ दिनों से अपने मायके जूना गांव में थी, को घर वापस लाने के लिए कहा। इसी कारण बसंता अपनी नन्हीं बेटी राखी (8) को साथ लेकर बाइक से जूना की ओर रवाना हुए।
ट्रक से कुचले गए, मौके पर मची अफरा-तफरी
करीब 11 बजे जब उनकी बाइक बीला हाईवे के पास एक मोड़ पर पहुंची, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिता-पुत्री सड़क पर गिर पड़े और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल बसंता को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उधर बेटी राखी की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
अचानक हुई इस दुर्घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। अस्पताल परिसर में पत्नी सुमन, बेटा विशाल और परिजन रो-रोकर बेसुध हो गए। सभी की आंखें नम थीं और माहौल गमगीन हो गया। मृतक के 10 वर्षीय बेटे विशाल ने रोते हुए बताया कि उसके पिता बहू को लेने के लिए बहन को साथ लेकर निकले थे और तभी यह हादसा हुआ।
खेती-मजदूरी से चलता था घर
बसंता अहिरवार साधारण किसान थे और कभी-कभी मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी मौत से परिवार की आर्थिक स्थिति पर भी बड़ा संकट आ गया है। गांव के लोगों का कहना है कि बसंता मिलनसार और मेहनती व्यक्ति थे, जिनकी असमय मौत ने सबको हिलाकर रख दिया है।
पुलिस ने ट्रक जब्त किया
घटना की जानकारी मिलते ही बीला थाना प्रभारी सेल्वराज पिल्ले पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल ट्रक चालक की तलाश जारी है।