सड़क हादसे में आरक्षक की मौत, पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
सागर। रहली थाना क्षेत्र के ग्राम काछी पिपरिया निवासी पुलिस आरक्षक प्रदीप रैकवार (26) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। रविवार को दमोह जिले में हुई इस घटना की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार को जब आरक्षक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा, तो जनसैलाब उमड़ पड़ा और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
प्रशिक्षण से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, प्रदीप रैकवार दमोह जिले के रनेह थाने में पदस्थ थे और वहां पर कोर्ट मोहर्रिर का कार्य देख रहे थे। रविवार को वे विभागीय प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए दमोह गए थे। ट्रेनिंग पूरी कर जब वे बाइक से लौट रहे थे, तभी बनगांव-लुहारी मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
अस्पताल में तोड़ा दम
टक्कर लगने के बाद प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने प्रयासों के बावजूद उन्हें बचा नहीं सके। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम कराया और घटना की जानकारी परिजनों को दी।
गमगीन माहौल में दी अंतिम विदाई
सोमवार को प्रदीप का पार्थिव शरीर काछी पिपरिया लाया गया। गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया और हर किसी की आंखें नम हो गईं। पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में भाजपा नेता अभिषेक भार्गव, रहली नगर परिषद अध्यक्ष देवराज सोनी सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने प्रदीप को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
छह वर्षों से पुलिस विभाग में सेवाएं
प्रदीप रैकवार करीब 6 सालों से पुलिस विभाग में सेवाएं दे रहे थे। अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के कारण वे विभाग में अच्छी पहचान बना चुके थे। एक वर्ष से वे दमोह जिले के रनेह थाने में पदस्थ थे।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
प्रदीप अपने पीछे पत्नी और ढाई साल के बेटे को छोड़ गए हैं। जवान बेटे की असमय मौत से माता-पिता और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रदीप मिलनसार और जिम्मेदार व्यक्ति थे, जिनका यूं अचानक चले जाना गांव के लिए बड़ी क्षति है।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।