होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

बच्चों की पढ़ाई से लापरवाही बर्दाश्त नहीं, निरीक्षण में खुली पोल, प्रभारी प्राचार्य सहित दो शिक्षक निलंबित

सागर। शिक्षा व्यवस्था में सुधार ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर। शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने और विद्यालयों में अनुशासन कायम रखने के लिए जिला प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर (अनुविभाग बीना) के निरीक्षण के दौरान मिली गंभीर अनियमितताओं पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार गुरहा और दो शिक्षकों सुदर्शन राय एवं राधा राय को निलंबित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बीना द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया था कि निरीक्षण के समय स्कूल के शिक्षक सुदर्शन राय और राधा राय अनुपस्थित पाए गए। वहीं प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार गुरहा संस्था पर नियंत्रण रखने में पूरी तरह असफल साबित हुए। स्कूल में अध्ययनरत छात्रों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था।

रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि पूर्व में बीआरसीसी और उनकी टीम द्वारा किए गए निरीक्षण में भी विद्यालय बंद मिला था। इस पर ग्रामीणों और अभिभावकों ने शिकायत की थी कि विद्यालय कभी समय पर नहीं खुलता और अक्सर समय से पहले ही बंद कर दिया जाता है। बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाई नहीं कराई जाती, जिससे उनकी शिक्षा प्रभावित हो रही है।

इन्हीं गंभीर शिकायतों और प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की। अधिकारियों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में यदि अन्य शिक्षकों द्वारा भी इस तरह की लापरवाही की जाती है, तो उनके विरुद्ध भी सख्त अनुशासनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!