सागर। शहर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में तैनात एक पुलिस आरक्षक अचानक लापता हो गया। मंगलवार को नियमित ड्यूटी खत्म करने के बाद वह अपने कमरे पर लौटा और थोड़ी देर बाद बाजार जाने के लिए निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं आया। देर रात तक जब वह कमरे पर नहीं लौटा तो उसके साथी आरक्षकों ने उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कहां पदस्थ है लापता आरक्षक
लापता हुए आरक्षक का नाम वनबारी लाल शिवहरे है। वह मूल रूप से 26वीं बटालियन गुना में पदस्थ है और हाल ही में अपनी कंपनी के साथ विशेष ड्यूटी पर सागर आया हुआ था। मंगलवार को उसकी ड्यूटी जेल के आसपास के क्षेत्र में लगाई गई थी। ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह अपने कमरे पर लौटा और बाजार से कुछ सामान लेने जाने की बात कहकर बाहर निकला। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका।
साथियों की कोशिश रही नाकाम
जब वनबारी रात तक कमरे पर वापस नहीं आया तो साथी आरक्षकों ने सबसे पहले स्वयं उसे आसपास ढूंढने की कोशिश की। देर रात तक खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी न मिलने पर मामला कंपनी कमांडर तक पहुंचाया गया। इसके बाद बुधवार को इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट एसपी कार्यालय में की गई।
थाने में गुमशुदगी दर्ज, जांच तेज
कंपनी कमांडर की शिकायत पर गोपालगंज थाना पुलिस ने आरक्षक के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस की कई टीमें उसे तलाशने में जुटी हुई हैं।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बुधवार दोपहर जानकारी दी कि पुलिस लापता आरक्षक की तलाश लगातार कर रही है। अब तक उसकी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। सुराग की तलाश में पुलिस आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। उम्मीद है कि इन फुटेज से आरक्षक की गतिविधियों का पता लगाया जा सकेगा।
सवालों के घेरे में घटना
एक पुलिस आरक्षक का ड्यूटी के बाद अचानक गायब हो जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। साथी पुलिसकर्मी और परिजन भी उसकी सकुशल वापसी की उम्मीद लगाए हुए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और जल्द ही हकीकत सामने आएगी।