सागर : आंगन में सो रही 10 वर्षीय मासूम को सांप ने डसा, अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
सागर : थाना बंडा क्षेत्र के ग्राम सिसगुंवा में बुधवार तड़के दर्दनाक हादसा हुआ, जहां सांप के डसने से 10 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई। घटना रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है।
मृतका की पहचान लक्ष्मी गोंड़ के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार पूरा परिवार घर के आंगन में बिस्तर लगाकर सो रहा था। इसी दौरान अचानक एक जहरीला सांप लक्ष्मी के पास आ गया और उसके बाएं हाथ की कोहनी पर डस लिया। बच्ची के चीखने पर परिवारजन की नींद खुली और वे तुरंत उसे उठाकर शासकीय अस्पताल, बंडा ले गए।
लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक का माहौल फैल गया।
सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुँची और पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव वालों का कहना है कि बरसात के दिनों में सांपों की सक्रियता बढ़ जाती है, ऐसे में रात में खुले में सोने के दौरान इस तरह की घटनाएं टाली नहीं जा सकतीं। वहीं, बच्ची की मौत से परिवार गहरे सदमे में है।