सागर : सरपंच का शव संदिग्ध हालात में मिला, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका, सड़क पर घंटों रहा हंगामा
सागर। गुरुवार शाम बीना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया, जब देवल पंचायत के सरपंच लाखन सिंह का शव भानगढ़ रोड पर गुरयाना के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शव के पास से उनकी मोटरसाइकिल और एक सफारी गाड़ी का टूटा हुआ हिस्सा भी बरामद हुआ है। घटना की खबर लगते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इसे सामान्य दुर्घटना मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जाहिर की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहती थी, तब परिजन और ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया। उनका कहना था कि सरपंच की मौत एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई है। ग्रामीण सफारी गाड़ी के टूटे हिस्से को अहम सबूत बताते हुए मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग कर रहे थे।
लगभग दो घंटे तक पुलिस और ग्रामीणों के बीच तनातनी की स्थिति बनी रही। गुस्साए ग्रामीणों ने भानगढ़ रोड पर चक्काजाम कर दिया, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ। आखिरकार रात करीब 9 बजे पुलिस अधिकारियों के समझाने और आश्वासन देने के बाद लोग शांत हुए और शव को बीना अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम कराया गया।
बीना थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि मामला भानगढ़ थाना क्षेत्र का है और वहां की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बरामद वाहन के हिस्से को कब्जे में लेकर तकनीकी जांच कराई जा रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।
सरपंच लाखन सिंह की मौत से पूरे गांव और आसपास के इलाके में शोक के साथ आक्रोश भी फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हकीकत सामने नहीं आती, वे शांत नहीं बैठेंगे। वहीं पुलिस का दावा है कि सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।