होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर के गिरवर रेलवे पुलिया पर मिला महिला का शव,1 किमी दूर झाड़ियां में मिला घायल युवक

प्रेम प्रसंग की आशंका सानौधा ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

प्रेम प्रसंग की आशंका सानौधा थाना पुलिस जांच में जुटी 

सागर। सानौधा थाना क्षेत्र के गिरवर गाँव के पास रेलवे पुलिया से चाँदवर फाटक की ओर शुक्रवार तड़के सुबह लगभग 4 बजे दर्दनाक घटना सामने आई। यहां एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जबकि उसका साथी युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में झाड़ियों में पड़ा मिला। दोनों को प्रेमी-प्रेमिका बताया जा रहा है।

थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरवर स्टेशन से सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक के पास एक महिला मृत अवस्था में पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची। सर्चिंग के दौरान झाड़ियों में एक युवक घायल अवस्था में मिला, जिसे डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया।

मौके पर मिली अहम सुराग

पुलिस के मुताबिक, मृत महिला की पहचान राजकुमारी आदिवासी, निवासी बोदा पिपरिया थाना सानौधा के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक जगदीश लोधी (22), पिता गजराज लोधी, निवासी देवलपानी चौकी बलेह थाना रहली बताया गया है। मौके से महिला की चप्पल, दुपट्टा, एक पुरुष की चप्पल, खून के धब्बे और एक पॉलिथिन में 500 और 200 रुपए के नोट भी बरामद हुए।

रेलवे कर्मचारियों की सूचना पर सबसे पहले सानौधा थाना के एएसआई शेष नारायण दुबे और प्रधान आरक्षक मौके पर पहुँचे और पंचनामा कार्यवाही शुरू की। इस दौरान आरपीएफ आरक्षक दिनेश यादव भी मौजूद रहे। खोजबीन के दौरान ग्रामीण लक्ष्मण कुर्मी और हरगोविंद प्रजापति ने पटरी से लगभग एक किलोमीटर दूर तक कपड़े के धागे और अन्य सामान देखे, जिससे पुलिस को घायल युवक तक पहुँचने में मदद मिली।

घायल युवक को तत्काल स्ट्रेचर की मदद से करीब दो किलोमीटर तक पटरी पर ले जाकर डायल 112 के पायलट गोपाल लोधी और आरक्षक प्रवीण जाट, दिनेश यादव ने जिला अस्पताल पहुँचाया।

पुलिस ने मृतका का पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि शाहपुर नगर पंचायत से शव वाहन (सीपर) उपलब्ध न होने पर पुलिस ने खुद शव को उठाकर अस्पताल पहुँचाया।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला माना जा रहा

स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतका और घायल युवक एक ही गाँव के रहने वाले हैं। नौरादेही क्षेत्र में विस्थापन के चलते मृतका का परिवार बोदा पिपरिया में रहने लगा था। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों प्रेम संबंधों के चलते रेलवे ट्रैक पर पहुँचे और आत्महत्या का प्रयास किया। इस दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक पूरी रात झाड़ियों में घायल अवस्था में पड़ा रहा।

फिलहाल पुलिस ने मार्ग कायम कर मामला जांच में लिया है और पूरे घटनाक्रम की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!