होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

फर्जी सिम कार्ड से रचा ठगी का खेल, देवरी पुलिस ने किया भंडाफोड़

सागर। सागर जिले के देवरी ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर। सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का मामला सामने आते ही पुलिस ने तेजी दिखाते हुए महज 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

घटना की शुरुआत 4 सितम्बर को हुई, जब दो अलग-अलग लोगों—पीर अली शाह पिता कालू शाह और मदन पिता काशीराम कोरी—ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। दोनों ने बताया कि उनके नाम पर जालसाजी कर मोबाइल सिम कार्ड जारी किए गए और उन्हीं सिम का इस्तेमाल करते हुए पैसों की ठगी की गई।

शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और जांच के दौरान खुलासा हुआ कि देवरी के कौशल किशोर वार्ड निवासी इकबाल खान उर्फ शालू और झुनकू वार्ड निवासी अमित साहू इस धोखाधड़ी के पीछे हैं। आरोपियों पर तुरंत अपराध क्रमांक 408/25 और 409/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई।

विवेचना अधिकारी निरीक्षक गजेन्द्र सिंह बुंदेला की अगुवाई में पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड के इस खेल का पर्दाफाश किया। जांच में सामने आया कि न सिर्फ इकबाल और अमित बल्कि हेमंत सोलंकी (23), खालिद उर्फ समीर खान (24) भी इस गोरखधंधे में शामिल थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता, 66सी आईटी एक्ट और दूरसंचार विधेयक 2023 की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।

इस पूरी कार्रवाई में एसडीओपी शशिकांत सरयाम, कार्यवाहक निरीक्षक गजेन्द्र सिंह बुंदेला, भागचंद उइके, राजीव, लवकुश और पूरन की अहम भूमिका रही।

देवरी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की चर्चा पूरे क्षेत्र में है और लोगों ने राहत की सांस ली है कि साइबर अपराधियों को इतनी जल्दी पकड़ा गया।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!