सागर। सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का मामला सामने आते ही पुलिस ने तेजी दिखाते हुए महज 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
घटना की शुरुआत 4 सितम्बर को हुई, जब दो अलग-अलग लोगों—पीर अली शाह पिता कालू शाह और मदन पिता काशीराम कोरी—ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। दोनों ने बताया कि उनके नाम पर जालसाजी कर मोबाइल सिम कार्ड जारी किए गए और उन्हीं सिम का इस्तेमाल करते हुए पैसों की ठगी की गई।
शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और जांच के दौरान खुलासा हुआ कि देवरी के कौशल किशोर वार्ड निवासी इकबाल खान उर्फ शालू और झुनकू वार्ड निवासी अमित साहू इस धोखाधड़ी के पीछे हैं। आरोपियों पर तुरंत अपराध क्रमांक 408/25 और 409/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई।
विवेचना अधिकारी निरीक्षक गजेन्द्र सिंह बुंदेला की अगुवाई में पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड के इस खेल का पर्दाफाश किया। जांच में सामने आया कि न सिर्फ इकबाल और अमित बल्कि हेमंत सोलंकी (23), खालिद उर्फ समीर खान (24) भी इस गोरखधंधे में शामिल थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता, 66सी आईटी एक्ट और दूरसंचार विधेयक 2023 की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।
इस पूरी कार्रवाई में एसडीओपी शशिकांत सरयाम, कार्यवाहक निरीक्षक गजेन्द्र सिंह बुंदेला, भागचंद उइके, राजीव, लवकुश और पूरन की अहम भूमिका रही।
देवरी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की चर्चा पूरे क्षेत्र में है और लोगों ने राहत की सांस ली है कि साइबर अपराधियों को इतनी जल्दी पकड़ा गया।