तिरंगे पर कलमा लिखने और मजहबी जुलूस में विवादित नारों पर गरमााया माहौल, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, पुलिस ने की कार्रवाई
सागर। शहर में ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर लगातार दो घटनाओं ने माहौल गर्मा दिया है। पहले केशवगंज वार्ड में तिरंगे पर कलमा लिखकर लगाने का मामला सामने आया, जिस पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए मोतीनगर थाने में ज्ञापन सौंपा। वहीं दूसरी ओर, मजहबी जुलूस के दौरान विवादित नारेबाजी का वीडियो वायरल होने से मामला और तूल पकड़ गया है। दोनों घटनाओं को लेकर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
तिरंगे पर कलमा लिखकर लगाया, विरोध में सौंपा ज्ञापन
शुक्रवार शाम 5 बजे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मोतीनगर थाना पहुंचे। उन्होंने पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि केशवगंज वार्ड रंगरेज गली मस्जिद के पास तिरंगे पर कलमा लिखकर बीच सड़क पर लगाया गया था, जिसमें उल्लेख था कि “अल्लाह के अलावा कोई इबादत के लायक नहीं है।” संगठन ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज पर धार्मिक शब्द लिखकर लगाने का कार्य आपत्तिजनक है और इससे समाज में गलत संदेश जाता है।
पदाधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि इसी तरह तीनबत्ती क्षेत्र में निकले मजहबी जुलूस में भी विवादित नारे लगाए गए, जो माहौल बिगाड़ने वाले हैं।
मजहबी जुलूस में लगे विवादित नारे
गुरुवार शाम शहर में निकाले गए ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान कुछ लोगों द्वारा “गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा…” जैसे नारे लगाए गए। शुक्रवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई।
हिंदू जागरण मंच के कार्यकारिणी सदस्य उमेश सराफ ने कोतवाली थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी और वीडियो सौंपा। उन्होंने कहा कि धार्मिक त्योहार भाईचारे और शांति के साथ मनाए जाने चाहिए, लेकिन इस तरह की नारेबाजी समाज में वैमनस्य फैलाती है।
शिवसेना ने दी चेतावनी
शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने भी प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक में भरोसा दिलाने के बावजूद खुलेआम “सर तन से जुदा” जैसे नारे लगाए गए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसे तत्वों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो शिवसेना उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
पुलिस की कार्रवाई
मामले में एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की गई है। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों फिरदोष कुरैशी, पम्मा कसाई और शहबाज सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 353, 196, 299, 351 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कानूनन सख्त कदम उठाए जाएंगे।