सागर। जिले के खुरई देहात थाने के अंतर्गत शनिवार दोपहर एक ऐसी घटना घटी, जिसने पुलिस और ग्रामीणों को पलभर के लिए हैरान कर दिया। दरअसल, दोपहर करीब तीन बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम धनोरा और बनखिरिया के बीच सड़क किनारे कीचड़ में एक शख्स का शव पड़ा हुआ है।
जानकारी मिलते ही जांच अधिकारी हुकुम सिंह पुलिस बल और शव वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। गांव में यह खबर तेजी से फैल गई थी, इसलिए बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहां जमा हो गए। बताया जा रहा था कि करीब छह घंटे से व्यक्ति कीचड़ में उल्टा पड़ा है, जिससे सभी को यकीन हो गया था कि उसकी मौत हो चुकी है।
पुलिस और ग्रामीण जब शव उठाने के लिए आगे बढ़े, तभी अचानक चमत्कार जैसा दृश्य सामने आया। कीचड़ में पड़ा व्यक्ति अचानक उठ खड़ा हुआ और जोर से बोला मैं मरा नहीं हूं, जिंदा हूं। यह नजारा देखकर पुलिस से लेकर आमजन तक सभी कुछ देर के लिए सन्न रह गए।
बाद में पहचान हुई कि वह शख्स ग्राम बाढ़ोली पंचायत का सरपंच भरत कोरी है। पूछताछ में पता चला कि वह शराब के नशे में धुत था। बाइक से उतरकर जब वह सड़क किनारे शौच के लिए गया तो फिसलकर कीचड़ में जा गिरा। नशे की हालत इतनी ज्यादा थी कि वह उठ नहीं सका और कई घंटे तक वहीं पड़ा रहा।
जांच अधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि गनीमत रही कि लोगों ने समय रहते सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई, वरना उल्टा पड़े रहने से सांस रुकने की वजह से उसकी मौत भी हो सकती थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसका चेहरा धुलवाया और सुरक्षित घर भेज दिया। साथ ही उसे दोबारा इस तरह शराब के नशे में धुत न होने की सख्त हिदायत भी दी गई।
यह अजीबोगरीब वाकया ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस मौके पर न पहुंचती तो यह घटना गंभीर रूप ले सकती थी।