MPPSC में भर्ती का दौर शुरू : समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र के उम्मीदवारों के इंटरव्यू की तारीखें घोषित…
इंदौर। लंबे इंतजार के बाद मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के चयनित अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए दो पैनल गठित किए हैं। समाजशास्त्र विषय के साक्षात्कार 11 सितंबर से और अर्थशास्त्र विषय के साक्षात्कार 22 सितंबर से प्रारंभ होंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं।
आयोग ने सितंबर का विस्तृत कार्यक्रम घोषित किया है, जिसमें कुल चार साक्षात्कार और दो परीक्षाएं शामिल हैं। कुछ परीक्षाओं में उम्मीदवार कम होने के कारण परीक्षा केंद्र इंदौर रखने पर भी विचार किया जा रहा है।
समाजशास्त्र विषय : 80 पदों के लिए 305 उम्मीदवार
अगस्त 2024 में आयोजित परीक्षा के दूसरे चरण में समाजशास्त्र विषय के लिए 80 पद निकाले गए थे, जिन पर 305 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इनमें 43 सामान्य, छह एससी, सात एसटी, 18 ओबीसी और छह ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पद शामिल हैं। समाजशास्त्र के साक्षात्कार 11 सितंबर से शुरू होकर आठ दिनों में पूरे किए जाएंगे। प्रतिदिन 30 से 35 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
अर्थशास्त्र विषय : 104 पदों के लिए 372 चयनित
अर्थशास्त्र विषय के लिए 104 पदों पर 372 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इनमें 44 अनारक्षित, 26 एसटी, सात एससी, 20 ओबीसी और सात ईडब्ल्यूएस पद शामिल हैं। इस विषय के साक्षात्कार 22 सितंबर से होंगे। उम्मीदवारों को 15 सितंबर के बाद एडमिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। इंटरव्यू से एक घंटे पहले उम्मीदवारों को आयोग के कार्यालय में रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।
सहायक निदेशक उद्यान-2023
इस परीक्षा का आयोजन 23 मार्च को हुआ था और परिणाम 21 मई को जारी किए गए थे। 10 पदों पर भर्ती के लिए 28 मुख्य और सात प्रावधिक उम्मीदवार चुने गए हैं। इनका साक्षात्कार 8 सितंबर को होगा और अभ्यर्थियों की संख्या कम होने से प्रक्रिया दो-तीन दिनों में पूरी कर ली जाएगी।
ईएनटी विशेषज्ञों की भर्ती
सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में लंबे समय से खाली पड़े ईएनटी विशेषज्ञों के 16 पदों के लिए 9 सितंबर को साक्षात्कार होंगे। इन पदों में चार अनारक्षित, तीन एससी, पांच एसटी और दो-दो ओबीसी व ईडब्ल्यूएस श्रेणी शामिल हैं। सौ से अधिक आवेदन मिलने के कारण आयोग ने यहां भी दो पैनलों के जरिए साक्षात्कार प्रक्रिया तय की है।
तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षा
उप संचालक, प्राचार्य वर्ग-2 और सहायक संचालक तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 21 सितंबर को होगी। इसमें उप संचालक और सहायक संचालक के एक-एक पद, जबकि प्राचार्य वर्ग-2 के 13 पद शामिल हैं। परीक्षा में 100 से कम अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें सामान्य अध्ययन और विषय-विशेष प्रश्न पूछे जाएंगे।
खनिज अधिकारी भर्ती परीक्षा
खनिज साधन विभाग ने लगभग दो साल बाद खनिज अधिकारी के 10 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसकी अधिसूचना 30 दिसंबर 2024 को जारी हुई थी। आवेदन 28 दिसंबर से 31 जनवरी तक लिए गए थे। अब लगभग आठ महीने के इंतजार के बाद 28 सितंबर को परीक्षा आयोजित होगी। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड (ओएमआर शीट) पर होगी। उम्मीदवार 15 सितंबर के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।