सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी से सागर में बवाल, मुस्लिम समाज उतरा सड़कों पर – दो युवकों पर एफआईआर
सागर में रविवार दोपहर सोशल मीडिया पर की गई विवादित टिप्पणी ने हालात तनावपूर्ण कर दिए। पैगंबर हजरत मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल से नाराज मुस्लिम समाज के लोग अचानक सड़कों पर उतर आए और कटरा बाजार में विरोध प्रदर्शन किया। देखते ही देखते बाजार में भारी भीड़ जमा हो गई और यातायात प्रभावित हो गया।
पुलिस बल मौके पर पहुंचा
जैसे ही स्थिति की जानकारी प्रशासन और पुलिस को मिली, कोतवाली, कैंट और मोतीनगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यातायात पुलिस चौकी के सामने जमा हुए प्रदर्शनकारियों को शांत कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। सीएसपी ललित कश्यप ने खुद मोर्चा संभालते हुए लोगों से बातचीत की और उन्हें शांत कराया। समझाइश के बाद माहौल काबू में आ सका।
थाने में दी गई शिकायत
विरोध के दौरान समाज के लोग मोतीनगर थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले युवकों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया। इनमें हरीश कोरी और सत्यम दुबे के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी ले लिया है।
समाज का आक्रोश
मुस्लिम समाज के मुफ्ती अबरार उल हक ने कहा कि यह मामला धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। दो युवकों द्वारा की गई इस हरकत से पूरे समाज में आक्रोश है। उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत न कर सके।
प्रशासन सतर्क
अचानक भीड़ जमा होने से बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी और जाम की स्थिति बन गई थी। हालांकि पुलिस की तत्परता से हालात काबू में रहे और किसी भी प्रकार की बड़ी घटना नहीं हुई। अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह चौकसी बरती जा रही है।
यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और धार्मिक भावनाओं के बीच संतुलन कैसे कायम किया जाए। फिलहाल पुलिस की त्वरित कार्रवाई से तनावपूर्ण स्थिति शांत हो गई है, लेकिन समाज में इस घटना को लेकर गहरा असंतोष बना हुआ है।