MP : बार डांसर्स के साथ अश्लील डांस करते दिखे ASI, SP ने तत्काल ASI व आरक्षक को किया निलंबित
MP : दतिया जिले से पुलिस विभाग की साख को धूमिल करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाने में पदस्थ एएसआई संजीव गौड़ का बार डांसर्स के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में एएसआई दो महिलाओं के साथ फिल्मी गीतों पर नाचते और आपत्तिजनक हरकतें करते दिखाई दे रहे हैं। मामला उजागर होने के बाद जिले के पुलिस कप्तान ने तत्काल कड़ी कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, 2 सितंबर को सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक राहुल बौद्ध ने अपने जन्मदिन पर दतिया के एक होटल में पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी में दोस्तों और परिचितों के साथ दो महिला डांसर्स को भी बुलाया गया। इसी दौरान शराब और तेज़ संगीत के बीच एएसआई संजीव गौड़ और पार्टी में मौजूद अन्य लोग उन महिलाओं के साथ डांस करने लगे। वायरल हुए वीडियो में साफ तौर पर एएसआई की अशोभनीय हरकतें देखी जा सकती हैं।
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैला, पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी सूरज वर्मा ने मामले को गंभीर मानते हुए तुरंत एएसआई संजीव गौड़ और आरक्षक राहुल बौद्ध को निलंबित कर दिया। एसपी का कहना है कि पुलिस बल की मर्यादा और छवि को ठेस पहुँचाने वाले किसी भी कृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
यह घटना पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता और विभागीय छवि पर गंभीर सवाल खड़े करती है। फिलहाल निलंबित दोनों पुलिसकर्मियों को जांच पूरी होने तक सेवा से दूर रखा गया है।