सागर : खाद संकट से जूझ रहे किसान, कृषि मंत्री की तलाश में पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन
सागर। बीना में रबी सीजन के लिए खाद की भारी किल्लत झेल रहे किसानों का गुस्सा सोमवार को तहसील परिसर में फूट पड़ा। नाराज किसानों ने हाथों में “कृषि मंत्री को ढूंढो” लिखे पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। किसानों का कहना है कि लगातार डीएपी और यूरिया की सप्लाई बाधित हो रही है, जबकि मसूर, चना और मटर जैसी रबी फसलें अब खाद की सबसे ज्यादा मांग कर रही हैं।
“खाद नहीं डली तो बर्बाद हो जाएगी फसल”
प्रदर्शनकारी किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो उत्पादन पर गंभीर असर पड़ेगा। किसानों का कहना है कि वे पिछले डेढ़ महीने से इस समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।
किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के संभागीय अध्यक्ष सीताराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भर में खाद की कमी, बाढ़ प्रभावितों की मदद और खेती से जुड़ी अन्य समस्याओं पर सवाल उठते रहे हैं। इसके बावजूद कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना अब तक न तो सामने आए हैं और न ही उन्होंने किसानों को कोई भरोसा दिलाया है। यही वजह है कि किसान उनके पोस्टर लेकर उनकी तलाश करने को मजबूर हो गए हैं।
ज्ञापन में रखी कई मांगें
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि रबी सीजन के लिए क्षेत्र में 3500 टन डीएपी और 2200 टन यूरिया की आवश्यकता है। इसके अलावा किसानों ने मंडी परिसर में 10 टन क्षमता का धर्मकांटा लगाने और हम्माली शुल्क खत्म करने जैसी मांगें भी उठाईं।
प्रशासन ने दिया आश्वासन
दोपहर करीब एक बजे बड़ी संख्या में किसान तहसील परिसर के मुख्य द्वार पर एकत्र हुए। इस दौरान एसडीएम विजय डेहरिया पहुंचे और किसानों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कृषि अधिकारी से तथ्यात्मक जानकारी जुटाने का भरोसा दिलाया।
आंदोलन तेज करने की चेतावनी
प्रदर्शन में सीताराम ठाकुर, दशरथ अहिरवार, सत्यपाल पटेल समेत अनेक किसान मौजूद रहे। किसानों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि समय रहते खाद की आपूर्ति नहीं हुई तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे।