होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर: दो भाइयों के घरों में चोरी, लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हुए चोर

सागर: दो भाइयों के घरों ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर: दो भाइयों के घरों में चोरी, लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हुए चोर

सागर। केसली थाना क्षेत्र के ग्राम आमोदा में सोमवार रात चोरों ने दो सगे भाइयों के घर को निशाना बनाया। बदमाश नकद रकम और कीमती जेवरों पर हाथ साफ कर करीब आठ लाख रुपये का सामान ले उड़े। वारदात का खुलासा सुबह होने पर गांव में सनसनी फैल गई। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहला घर: निर्माणाधीन मकान से पेटी गायब

फरियादी गिरधारी लोधी ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उसका मकान निर्माणाधीन है, इसलिए वह परिवार के साथ बगल में बने टपरे में रह रहा था। सोमवार की रात करीब 9 बजे सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। आधी रात को वह कुछ देर के लिए उठा और फिर सो गया।
सुबह जानकारी मिली कि छोटे भाई मोहन के घर चोरी हुई है। जब वे वापस अपने टपरे पर लौटे तो देखा कि वहां रखी एक पेटी गायब है। पेटी में 39 हजार रुपये नकद, सोने की पांचाली और चांदी की दो जोड़ी पायल रखी थी। आसपास खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

दूसरा घर: अलमारी तोड़कर ले गए गहने

वहीं, छोटे भाई अनिकेत लोधी ने बताया कि वह खेती-किसानी करता है। रात करीब 10:30 बजे परिवार सहित दहलान में सो गया था और कमरों पर ताले लगे थे। सुबह उसकी मां मनीषा लोधी ने उठाकर बताया कि कमरों के ताले बाहर से बंद थे लेकिन अंदर से कुंडी लगी हुई थी। जब पीछे का दरवाजा देखा तो वह खुला पड़ा था।
घर के अंदर जाकर पता चला कि अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी गायब हैं। चोर करीब 3 तोले का हार, दो मंगलसूत्र (2 तोला), एक सोने की पांचाली (1 तोला), दो जोड़ी झुमकी, तीन अंगूठियां, एक तोला बेंदी, 3 तोला चूड़ी समेत करीब आधा किलो चांदी के गहने और 10 हजार रुपये नकद लेकर भाग निकले।

पुलिस ने की जांच शुरू

दोनों घटनाओं को मिलाकर चोर लगभग आठ लाख रुपये का माल ले गए। पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। वहीं, पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!