सागर। खुरई शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और अब सरकारी दफ्तर भी चोरों की पहुंच से सुरक्षित नहीं रहे। सोमवार रात अज्ञात चोरों ने एसडीएम कार्यालय के सामने स्थित सब-रजिस्ट्रार कार्यालय को निशाना बनाया और वहां से लाखों रुपये का सामान पार कर दिया।
जानकारी के अनुसार चोर देर रात ताला तोड़कर कार्यालय के भीतर घुसे। उन्होंने वहां रखे दो एलईडी टीवी, इनवर्टर और बैटरियां चोरी कर लीं। इतना ही नहीं, चोरों ने कार्यालय में मौजूद तीन अलमारियों के ताले भी तोड़े और उनमें रखे दस्तावेजों को बारीकी से खंगाला, लेकिन कोई महत्वपूर्ण कागजात उनके हाथ नहीं लगे।
मामले की गंभीरता इस वजह से और बढ़ जाती है क्योंकि दफ्तर में न तो सीसीटीवी कैमरे लगे थे और न ही सुरक्षा के लिए चौकीदार की व्यवस्था की गई थी। सूत्रों का कहना है कि वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने वहीं बैठकर शराब पी और फिर बेखौफ होकर चोरी कर डाली।
अगली सुबह करीब 10 बजे जब स्टाफ कार्यालय पहुंचा तो उन्हें टूटा हुआ ताला दिखाई दिया। इसकी सूचना तुरंत सब-रजिस्ट्रार राजकुमार अहिरवार को दी गई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर चोरी हुए सामान की सूची बनाई और थाने में शिकायत दर्ज कराई।
स्थानीय लोगों और कर्मचारियों का कहना है कि शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों ने आम नागरिकों की नींद उड़ा दी है। अब जब सरकारी कार्यालय भी असुरक्षित हो गए हैं, तो लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता और ज्यादा बढ़ गई है।