सागर : खुरई में युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, रेलवे प्रशासन की लापरवाही से घंटों पटरियों पर पड़ा रहा शव
सागर। खुरई में बुधवार शाम खैरा नाका फाटक के पास एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। हादसा इतना भयावह था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन आश्चर्य की बात यह रही कि लंबे समय तक रेलवे प्रशासन का कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। नतीजतन मृतक का शव कई घंटों तक पटरियों पर ही पड़ा रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक काफी देर से रेलवे ट्रैक पर बैठा हुआ था। उस समय वहां रेल लाइन पर मेंटेनेंस का काम चल रहा था और कर्मचारी भी मौजूद थे। जैसे ही कर्मचारी वहां से हटे, करीब शाम 5:30 बजे युवक ने अचानक गुजर रही मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी।
हादसे की जानकारी तत्काल स्टेशन मास्टर तक पहुंचा दी गई थी, लेकिन देर रात तक रेलवे का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं आया। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस कार्य के दौरान भी युवक ट्रैक पर बैठा रहा, मगर किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया।
घटना की सूचना खुरई स्टेशन से सागर जीआरपी को भेज दी गई है। जीआरपी के पहुंचने के बाद ही शव को पटरियों से हटाकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।