सागर के गोला कुआं में शराब के नशे में नाले में गिरे व्यक्ति की हुई मौत..
सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र के गोला कुआं स्थित शराब दुकान के पास गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति नाले में जा गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और इलाज मिलने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना शाम लगभग 5:30 बजे हुई। जैसे ही लोगों ने व्यक्ति को नाले में गिरा देखा, तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए नाले में उतरकर व्यक्ति को बाहर निकाला, लेकिन सिर पर लगी गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि मृतक की पहचान हेमराज घोषी (40 वर्ष), निवासी पंतनगर काकागंज के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच और स्थानीय लोगों के बयान से यह स्पष्ट हुआ कि वह शराब के नशे में था और असंतुलन के कारण नाले में गिर गया।
पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब के नशे में इस तरह की घटनाएं अक्सर होती हैं और समय रहते रोकथाम जरूरी है।