सागर के बांदरी में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई : 110 हेक्टेयर जमीन अतिक्रमण से मुक्त…..
सागर। बांदरी में वन विभाग की सक्रिय कार्रवाई के तहत बांदरी परिक्षेत्र में बड़ी मात्रा में वनभूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। विभाग ने कुल 110 हेक्टेयर जमीन पर से कब्जा हटाया।
रेंजर लखन सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों – मुख्य वन संरक्षक, उत्तर वनमंडलाधिकारी और उपवनमंडल अधिकारी सागर – के मार्गदर्शन में की गई। विभाग द्वारा चलाए जा रहे लगातार अतिक्रमण बेदखली अभियान के अंतर्गत यह कदम उठाया गया है।
इस दौरान वीट चन्द्रापुर के कक्ष क्रमांक आरएफ 256 में लगभग 30 हेक्टेयर जमीन पर से बारगा हटाकर और मवेशियों से चराई कराकर वनभूमि को पुनः सुरक्षित किया गया। वहीं, वीट सागोनी में भी बड़े स्तर पर कार्रवाई हुई। यहां कक्ष क्रमांक पीएफ 167 में 35 हेक्टेयर, पीएफ 170 में 25 हेक्टेयर और पीएफ 171 में 30 हेक्टेयर जमीन से अतिक्रमण हटाया गया।
रेंजर ठाकुर ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जहां-जहां वनभूमि पर अवैध कब्जे हैं, उन्हें चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा।
कार्यवाही के दौरान रेंजर लखन सिंह ठाकुर, वनपाल राहुल यादव, अनिरुद्ध तिवारी, सुरेंद्र सिंह, अतुल तिवारी, नंदलाल यादव, राहुल कुशवाहा, हल्ले प्रसाद यादव समेत वन विभाग के अन्य कर्मचारी, वन सुरक्षा श्रमिक और समिति सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
यह खबर पूरी तरह मौलिक रूप से लिखी गई है, तथ्यों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।