MP : महिला ने पति और दो साथियों पर गंभीर आरोप, सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक महिला ने अपने ही पति और उसके दो दोस्तों पर सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट का सनसनीखेज आरोप लगाया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां करीब चार दिन पहले ग्राम ढड़ारी के पास रेलवे पुल के पास महिला संदिग्ध हालत में पड़ी मिली थी। उस समय उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और वह अचेत अवस्था में थी।
पुलिस ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान होश में आने के बाद महिला ने अपने पति और दो अन्य युवकों पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने बताया, पति ने खिलाए मोमोज और कराया बेहोश
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका पति उसे बाजार ले जाने के बहाने घर से बाहर लेकर गया। रास्ते में पति ने उसे मोमोज खाने को दिए। महिला का दावा है कि उन मोमोज में कुछ नशीला पदार्थ मिलाया गया था, जिसकी वजह से वह बेहोश हो गई।
उसके बाद, महिला के अनुसार, बेहोशी की हालत में उसके पति ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, तीनों ने उसकी बेरहमी से पिटाई भी की।
रेलवे पुल के पास फेंका गया बेहोश शरीर
महिला ने आगे बताया कि आरोपियों ने वारदात के बाद उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और उसे ग्राम ढड़ारी के पास रेलवे ब्रिज के किनारे फेंककर भाग निकले। जब राहगीरों ने उसे वहां देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को मुक्त कराया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने जानकारी दी कि महिला की शिकायत पर उसके पति सहित तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
पति ने लगाया पलटवार, कहा– पत्नी दर्ज कराती है झूठे केस
इस पूरे मामले में नया मोड़ तब आया जब महिला के पति ने दो दिन पहले ही थाने में एक आवेदन दिया था। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी पहले से ही दो शादियां कर चुकी है और वह कई बार दूसरों पर झूठे मामले दर्ज करा चुकी है।
पति ने कहा कि उसकी पत्नी इस तरह के आरोप लगाकर पैसे ऐंठने की कोशिश करती है और कई लोगों को पहले भी फंसा चुकी है। पति का दावा है कि मौजूदा मामला भी पूरी तरह से झूठा है और वह इस मामले में निर्दोष है।
पुलिस कर रही दोनों पक्षों के दावों की जांच
मामला गंभीर होने के कारण पुलिस ने महिला की मेडिकल जांच भी कराई है। जांच रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस का कहना है कि महिला और उसके पति दोनों पक्षों द्वारा लगाए गए आरोपों को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच की जा रही है।
छतरपुर जिले में सामने आया यह मामला न सिर्फ पति-पत्नी के रिश्ते की जटिलता को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि पुलिस के सामने सच और झूठ की परतें खोलना कितना चुनौतीपूर्ण काम है।