पीएम मोदी ने जन्मदिन पर धार से भरी हुंकार : नया भारत अब परमाणु धमकियों से नहीं डरता
धार (मध्य प्रदेश) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को मध्य प्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर सख्त हमला बोलते हुए कहा कि भारत अब पुराना नहीं रहा, यह नया भारत है, जो किसी भी तरह की परमाणु धमकी से डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारे जवान दुश्मन के घर में घुसकर कार्रवाई करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया गया।”
पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला
प्रधानमंत्री मोदी ने बदनावर तहसील स्थित भैंसोला गांव में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क की नींव रखी। खुली जीप में सवार होकर उन्होंने जनता का अभिवादन भी स्वीकार किया। इसके साथ ही उन्होंने एक क्लिक में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के लिए धनराशि ट्रांसफर कर अभियान की शुरुआत की।
मां भारती से बड़ा कुछ नहीं
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से आज 140 करोड़ भारतीय एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “मां भारती की आन-बान-शान से बढ़कर कुछ भी नहीं है। हमें अपना हर पल देश को समर्पित करना चाहिए। विकसित भारत की नींव चार स्तंभों पर है – नारी शक्ति, गरीब, युवा और किसान।”
धार की धरती को बताया पराक्रम की भूमि
पीएम मोदी ने भगवान विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह दिन भारत की कौशल और निर्माण परंपरा का प्रतीक है। उन्होंने धार की धरती को “पराक्रम और प्रेरणा की भूमि” बताया और महर्षि दधीचि के त्याग का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका जीवन मानवता की सेवा का आदर्श है।
नया सामाजिक अभियान: “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार”
प्रधानमंत्री ने धार से एक नए अभियान “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम खासकर आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा और ‘आदिसेवा पर्व’ के जरिए जनजातीय समुदाय को सशक्त बनाएगा।
टेक्सटाइल सेक्टर और रोजगार की बात
मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती से टेक्सटाइल उद्योग को नई गति मिलेगी। पीएम मित्रा पार्क से लाखों किसानों और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि इससे भारत की ग्रामीण और आदिवासी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
मातृ वंदना योजना से करोड़ों महिलाएं लाभान्वित
प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अब तक 4.5 करोड़ गर्भवती और धात्री महिलाओं को लाभ दिया जा चुका है। 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे लाभार्थी महिलाओं के खातों में भेजी गई है। उन्होंने बताया कि केवल बुधवार को ही 15 लाख से ज्यादा महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर की गई।
सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ अभियान
आदिवासी समाज के स्वास्थ्य की ओर इशारा करते हुए पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन को मिशन मोड में चला रही है। वर्ष 2023 में शहडोल से इस अभियान की शुरुआत हुई थी और अब तक मध्य प्रदेश में एक करोड़ स्क्रीनिंग कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।
हैदराबाद मुक्ति दिवस का उल्लेख
इतिहास का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 17 सितंबर का दिन खास महत्व रखता है। इसी दिन सरदार वल्लभभाई पटेल की इच्छाशक्ति और भारतीय सेना की वीरता से हैदराबाद को आज़ादी मिली थी। उन्होंने कहा, “दशकों तक इस दिन को नजरअंदाज किया गया, लेकिन हमारी सरकार ने इसे ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के रूप में मनाना शुरू किया और इसे अमर बना दिया।”
पाकिस्तान और नक्सलवाद पर कड़ा संदेश
अपने पूरे संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने एक ओर जहां पाकिस्तान और नक्सलवाद के खिलाफ भारत की मजबूत नीति का संदेश दिया, वहीं दूसरी ओर मातृ स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, टेक्सटाइल सेक्टर, रोजगार सृजन और आदिवासी समाज की भलाई से जुड़े कई बड़े ऐलान किए।
यह जनसभा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर आयोजित हुई, लेकिन कार्यक्रम का फोकस केवल व्यक्तिगत उत्सव नहीं, बल्कि विकास और राष्ट्रीय गर्व से जुड़ी घोषणाओं पर रहा।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।