Shahgarh News ( शाहगढ़ ) । हीरापुर में फटाखा फोड़ रहे एक युवक ने सरेआम आदिवासी युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी। आदिवासी युवक की इतनी गलती थी कि उसके धर के सामने दबंग युवक तेज आवाज वाले पटाखा फोड़ रहा था, उसने धर में बीमार मां का हवाला देकर धर से दूर फटाखा फोड़ने का निवेदन किया तो बौखलाकर दबंग युवक घर से लोहे का पाईप लेकर आया और उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार हीरापुर के वार्ड नं 6 निवासी 32 वर्षीय राजेंद्र आदिवासी ने बताया कि मेरी 70 वर्षीय मां नोनी बाई बीमार थी, मुहल्ले में रहने वाले हल्के भैया अहिरवार हमारे धर के सामने आकर फटाखा फोड़ने लगे तो मेरी मां को परेशानी होने पर बाहर आकर हल्के भैया से फटाखा फोड़ने से मना किया, कुछ देर बाद अचानक हल्के भैया अपने परिवार को लेकर आया और अभद्र भाषा बोलते हुये लोहे के पाईप से हमारी पिटाई कर दी। शाहगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार करा रहे राजेंद्र का दाया पैर में फैख्र हो गया वही उसके कंधे पर भी गंभीर चोट लगी, फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद जांच कराने उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। हीरापुर पुलिस ने पीड़ित युवक और मां के कथन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।