Sagar News : अवैध जुआ गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए बांदरी पुलिस ने सोमवार को नेशनल हाईवे पर बने एक ढाबे पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में आठ लोगों को ताश के खेल के दौरान रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस टीम ने मौके से करीब 8,080 रुपये नकद और ताश के पत्ते भी जब्त किए।
मुखबिर की सूचना पर बनी कार्रवाई
थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि उन्हें सोमवार दोपहर सूचना मिली थी कि हाईवे किनारे स्थित एक ढाबे पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने विशेष टीम गठित की और योजनाबद्ध तरीके से मौके पर दबिश दी। ढाबे पर पहुंचने पर लोग ताश के दांव लगा रहे थे। पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर आठ लोगों को पकड़ लिया।आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जपकड़े गए आरोपियों में सुरेंद्र पिता बहादुर लोधी (40, निवासी अटा टीला), रंजीत पिता गुलाब सिंह लोधी (35, निवासी मेहर), अरविंद पिता नवाब सिंह लोधी (30, निवासी मेहर), रामराज पिता धनसिंह लोधी (43, निवासी मेहर), राजेश पिता करताल सिंह लोधी (26, निवासी मेहर), ब्रजमोहन पिता उदयभान यादव (40, निवासी मेहर), लखन पिता प्रेम सिंह लोधी (20, निवासी मेहर) और अरविंद पिता जोधन लोधी (34, निवासी मेहर) शामिल हैं। सभी पर जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।पुलिस टीम की भूमिकाइस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ पुलिसकर्मी राकेश तिवारी, दीपक शुक्ला, लोकेन्द्र, जयराम, सत्येंद्र और संचित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस का मानना है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध जुए पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।
जुआ पर कानूनी प्रावधान
भारत में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलना अपराध की श्रेणी में आता है। मध्यप्रदेश जुआ प्रतिबंध अधिनियम की धारा 13 के तहत पकड़े गए लोगों पर मामला दर्ज किया जाता है, जिसके अंतर्गत आरोपियों को जेल या जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।स्थानीय पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी ऐसी छापेमार कार्रवाई जारी रहेगी ताकि हाईवे और ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे अवैध जुआ अड्डों को समाप्त किया जा सके
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।