होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Sagar News : नवविवाहिता को ट्रेन में छोड़कर फरार हुआ पति, बीना जीआरपी थाने में दर्ज हुई शिकायत

Sagar News : ( बीना ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

Sagar News : ( बीना ) गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस में सफर कर रही एक नवविवाहिता के साथ चौंकाने वाली घटना सामने आई है। महिला का पति उसे बीच सफर में ही ट्रेन में अकेला छोड़कर फरार हो गया। परेशान और सदमे में डूबी महिला ने बीना रेलवे स्टेशन पहुंचकर जीआरपी थाने में मदद की गुहार लगाई।

ललितपुर स्टेशन पर छोड़ा साथ

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सीतापुर की रहने वाली ताहिबा ने लगभग एक माह पहले मोहसिन अंसारी नामक युवक (निवासी गोरखपुर) से कोर्ट मैरिज की थी। विवाह के बाद दोनों मंगलवार रात को गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस (01416) से पुणे रवाना हुए।

बुधवार दोपहर करीब 3 बजे जब ट्रेन ललितपुर स्टेशन पर रुकी, तो मोहसिन पानी लाने का बहाना कर नीचे उतरा। लेकिन उसके बाद वह दोबारा लौटकर नहीं आया। ताहिबा ने पहले तो काफी देर तक इंतजार किया और फिर साथी यात्रियों से जानकारी ली। तभी उसे पता चला कि उसका पति स्टेशन पर ही उतर गया था और ट्रेन आगे बढ़ गई।

बीना स्टेशन पहुंची और दर्ज कराई शिकायत

पति की तलाश और इंतजार से निराश ताहिबा शाम करीब 5 बजे बीना रेलवे स्टेशन पर उतरी और सीधे जीआरपी थाने पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। महिला ने पुलिस को बताया कि मोहसिन उसके जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी और मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गया है।

ताहिबा ने यह भी खुलासा किया कि मोहसिन ने जाने से पहले उसके हाथ पर एक मोबाइल नंबर लिखकर दिया था, लेकिन जब उसने उस पर कॉल किया तो नंबर गलत निकला। इससे महिला की चिंता और बढ़ गई।

पुलिस ने की जांच शुरू

जीआरपी पुलिस ने ताहिबा की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, गोरखपुर जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र से भी संपर्क साधा जा रहा है ताकि आरोपी पति के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!