Sagar politics : सागर में भाजपा की राजनीति में नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर लगातार तेज होता जा रहा है। दशहरा पर्व के अवसर पर सुरखी विधानसभा के जैसीनगर ब्लॉक ग्राउंड में गुरुवार रात 8:00 से आयोजित विशाल सांस्कृतिक दशहरा उत्सव में पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पूर्व गृहमंत्री को घेरते हुए तीखे तंज कसे।
राजपूत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो नेता यहां के दस साल तक विधायक रहे, उनके नाम से आज तक टूटी हुई पुलिया पर भी तख्ती नहीं लगी। जनता सब जानती है कि किसने क्षेत्र के विकास के लिए काम किया और किसने केवल राजनीति की।
हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर पूर्व मंत्री का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इशारे पर मौजूद भीड़ ने नारेबाजी कर दी।
राजपूत के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर समर्थकों और विरोधियों की प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।
जानकारों का मानना है कि दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से सियासी खींचतान चल रही है, जो अब सार्वजनिक मंचों तक पहुंच गई है।
दशहरा उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रावण दहन के बीच मंत्री राजपूत का यह राजनीतिक बयान पूरे आयोजन का मुख्य आकर्षण बना रहा।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।