जैसीनगर। कृषि उपज मंडी में सोमवार को खाद वितरण के दौरान अव्यवस्था के चलते किसानों ने जमकर हंगामा किया। बिना टोकन के खाद वितरण और शाम होते ही काउंटर बंद कर देने से नाराज किसानों ने मंडी परिसर में विरोध जताया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 6 बजे से ही बड़ी संख्या में किसान खाद लेने जैसीनगर कृषि उपज मंडी पहुंचे थे। प्रारंभ में बिना टोकन के ही खाद वितरण किया जा रहा था। दिनभर लाइन में खड़े रहने के बाद जब शाम 5 बजे काउंटर बंद कर दिये गये तो किसानों का धैर्य टूट गया और वे नाराज होकर हंगामा करने लगे। किसानों का कहना था कि वे सुबह से लाइन में लगे रहे, लेकिन जब उनकी बारी आई तो काउंटर बंद कर दिये गये। उनका आरोप था कि कुछ लोगों को बिना टोकन के खाद दी गई, जिससे अव्यवस्था और असंतोष फैल गया। किसानों ने मांग की कि खाद वितरण टोकन प्रणाली से पारदर्शी तरीके से किया जाये। घटना की सूचना पर जैसीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाइश देकर शांत कराया और तुरंत ही किसानों को टोकन बांटे गये उसके बाद किसान शांत हुये। वही किसानों ने प्रशासन से खाद वितरण व्यवस्था में सुधार की मांग की है।
बिना टोकन के बांटी जा रही थी खाद, काउंटर बंद होते ही भड़के किसान, मंडी परिसर में जमकर हंगामा
जैसीनगर। कृषि उपज मंडी में ...
[post_dates]

संपादक







