होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : सरकारी रास्ते को लेकर विवाद में किसान पर कुल्हाड़ी से हमला, आरोपी फरार

सागर। देवरी थाना क्षेत्र के ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर। देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रई बुजुर्ग में सोमवार को एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। खेत में बिजली केबल डालने जा रहे एक किसान पर उसी गांव के एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सरकारी रास्ते से जाने पर हुआ विवादघटना की जानकारी के अनुसार, फरियादी विनोद यादव, पिता विश्वनाथ यादव, निवासी पड़रई बुजुर्ग, सोमवार शाम अपने खेत की ओर जा रहे थे। खेत में बिजली केबल डालने के लिए वह लकड़ी के डंडे लेने बालाजी हनुमान मंदिर के पास स्थित ट्रांसफार्मर की दिशा में सरकारी रास्ते से गुजर रहे थे।उसी समय गांव के रामाकांत चढ़ार ने उन्हें रोक लिया और आरोप लगाया कि विनोद उसके खेत की मेड़ से होकर जा रहे हैं। विनोद ने स्पष्ट किया कि वह सरकारी रास्ते का ही इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते रामाकांत ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जब विनोद ने विरोध किया तो उसने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।घायल किसान अस्पताल में भर्तीहमले में विनोद यादव के कंधे पर गंभीर चोट आई। आरोपी ने दोबारा वार करने की कोशिश की, लेकिन विनोद ने साहस दिखाते हुए कुल्हाड़ी पकड़ ली। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत किया। घटना के बाद रामाकांत चढ़ार जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।परिजनों ने घायल विनोद को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कीसूचना मिलने पर देवरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी रास्तों को लेकर गांव में पहले भी विवाद हो चुके हैं, लेकिन इस बार मामला हिंसा तक पहुंच गया, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!