होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

प्रेम प्रसंग से नाराज़ पिता ने 17 वर्षीय बेटी की पीट-पीटकर हत्या की, आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र के सुतनेरा गांव में मंगलवार को घटित एक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। प्रेम संबंध को लेकर हुए विवाद के बाद एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की बेरहमी से लाठी-डंडों से पिटाई कर हत्या कर दी। यह मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

सुबह घर में हुई दर्दनाक वारदात

मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे यह पूरी घटना नूर मोहम्मद नामक व्यक्ति के घर में हुई। नूर मोहम्मद अपनी 17 वर्षीय बेटी रूबी, पुत्र कुर्बान और बहू सलमा के साथ रहता था। प्रत्यक्षदर्शी जानकारी के अनुसार, उस समय कुर्बान काम के लिए ऑटो लेकर बाहर गया हुआ था और सलमा कपड़े धोने घर के बाहर निकली हुई थी। इसी बीच घर के अंदर अकेली रूबी मोबाइल फोन पर किसी युवक से बात कर रही थी।पिता नूर मोहम्मद ने बेटी को बात करने से रोका, लेकिन रूबी ने फोन नहीं रखा। इससे आक्रोशित होकर नूर मोहम्मद ने लाठी उठाई और बेटी पर एक के बाद एक वार करने लगा। उसने गुस्से में आकर उसका गला भी दबाने की कोशिश की। कुछ ही मिनटों के भीतर रूबी की मौके पर ही मौत हो गई।

बहू ने देखा भयावह दृश्य

रूबी की चीखें सुनकर बहू सलमा घर के भीतर दौड़ी और उसने जो दृश्य देखा, उससे उसकी रूह कांप उठी। उसने बताया कि रूबी जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी थी, जबकि नूर मोहम्मद के हाथ में अब भी डंडा था। जब सलमा ने ससुर से पूछा कि यह क्या कर दिया, तो आरोपी ने निर्भीक होकर कहा कि उसने जो किया सही किया, और वह सार्वजनिक रूप से भी स्वीकार करेगा कि हत्या उसी ने की है।सलमा ने पुलिस को बताया कि रूबी का व्यवहार परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति कुछ समय से विद्रोही हो गया था। उसने कई बार पिता के खिलाफ अपशब्द कहे थे और दावा किया था कि वह अपने मन की ही करेगी। गांव में एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग था और वह अक्सर उससे फोन पर बात करती थी।

पिता को बेटी का रिश्ता मंजूर नहीं था

पुलिस जांच में सामने आया कि रूबी का विवाह उसी युवक से तय कर दिया गया था जिसे वह चाहती थी। उसका भाई कुर्बान और अन्य परिवारजन इस रिश्ते के पक्ष में थे तथा दोनों परिवारों के बीच बातचीत भी हो चुकी थी। लेकिन पिता नूर मोहम्मद इस रिश्ते से सख्त नाराज़ था। रूबी ने भी जिद ठान रखी थी कि वह किसी और से विवाह नहीं करेगी। पुलिस को मृतका के पास से दो मोबाइल फोन भी मिले, जिनसे यह स्पष्ट हुआ कि वह कई युवकों से संपर्क में थी। इसी बात को लेकर पिता और बेटी के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा था।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलते ही एसपी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने रोजा थाने की पुलिस को सख्त निर्देश दिए कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। फिलहाल आरोपी पिता नूर मोहम्मद फरार है और उसकी तलाश में कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं।एसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से यह साबित होता है कि हत्या पारिवारिक विवाद और प्रेम प्रसंग के चलते हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच में अन्य तथ्यों का पता लगाया जा रहा है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!