होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP में मॉडल की संदिग्ध मौत, लिव-इन पार्टनर पर हत्या का शक

MP : परिजनों ने लगाए ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

MP : परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, शरीर पर चोटों के निशान मिलने से बढ़ा रहस्य

MP: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार तड़के एक महिला मॉडल की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी है। मृतका अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह उसका बॉयफ्रेंड उसे गंभीर हालत में भैंसाखेड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस अब इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है, जबकि मृतका के परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है।

मृतका की पहचान मॉडल खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा के रूप में

खजूरी सड़क थाना पुलिस ने मृतका की पहचान 27 वर्षीय खुशबू अहिरवार, जो खुद को खुशी वर्मा के नाम से भी पहचानती थी, के रूप में की है। पुलिस के मुताबिक, खुशबू पिछले तीन सालों से भोपाल में रह रही थी और मॉडलिंग के साथ पार्ट-टाइम नौकरियों से अपना खर्च उठाती थी। उसने बीए की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी और स्थानीय फैशन ब्रांड्स व फोटोशूट्स के लिए काम करती थी।

खुशबू सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय थी। ‘डायमंड गर्ल’ नाम से उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 12 हजार फॉलोअर्स थे। वह अक्सर अपने मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स और लाइफस्टाइल से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती थी।

बॉयफ्रेंड पर शक की सुई

पुलिस जांच में सामने आया है कि खुशबू पिछले कुछ महीनों से एक युवक कासिम के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। घटना की सुबह वही उसे अस्पताल लेकर पहुंचा था, लेकिन डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद वह मौके से गायब हो गया। अब पुलिस कासिम की तलाश कर रही है और उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतका की मां लक्ष्मी अहिरवार ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी की मौत प्राकृतिक नहीं है, बल्कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि खुशबू के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए — विशेष रूप से चेहरे, कंधों और निजी अंगों पर गहरे घाव थे।
लक्ष्मी का कहना है कि उनकी बेटी को पहले मारा-पीटा गया और बाद में उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया ताकि मामला आत्महत्या या हादसे जैसा लगे।

पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं पर काम कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।

खजूरी सड़क थाना प्रभारी के अनुसार, “घटना संदिग्ध है। युवती के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। फिलहाल सभी तथ्यों को जांच के दायरे में लिया गया है, और उसके लिव-इन पार्टनर की तलाश जारी है।”

सोशल मीडिया पर शोक, दोस्तों ने मांगी न्याय

खुशबू की अचानक हुई मौत से उसके जानने वाले और सोशल मीडिया फॉलोअर्स हैरान हैं। कई लोगों ने उसकी आखिरी पोस्ट पर श्रद्धांजलि देते हुए न्याय की मांग की है।

पुलिस अब यह भी जांच रही है कि घटना से पहले खुशबू और कासिम के बीच कोई विवाद हुआ था या नहीं। कॉल रिकॉर्ड्स और सीसीटीवी फुटेज के जरिए घटनाक्रम की सच्चाई सामने लाने की कोशिश की जा रही है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!