होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ गोदाम में लगी आग से घर हुआ तहस-नहस, खुरई में हड़कंप

खुरई (सागर)। रविवार देर रात ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

खुरई (सागर)। रविवार देर रात खुरई देहात थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ौला जागीर में एक भयानक अग्निकांड ने पूरे गांव को हिला डाला। घटना में एक मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया और करीब एक लाख रुपये से अधिक का सामान राख हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की मदद से आग को काफी मशक्कत के बाद काबू में लाया जा सका।

घर में रखा इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ बना हादसे की वजह

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा गांव के निवासी और पेशे से इलेक्ट्रिशियन रामचरन चौरसिया के घर में हुआ। उनके घर में बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान और कबाड़ इकट्ठा किया गया था। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के चलते रात के समय अचानक आग लग गई। इलेक्ट्रॉनिक सामान तेजी से जलने लगा और कुछ ही पलों में पूरी घर को धुएँ और लपटों ने घेर लिया।

फायर ब्रिगेड टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया कंट्रोल

आग लगने की भनक मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और खुद ही आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। इसी दौरान फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए अथक प्रयास किए, लेकिन तब तक घर में रखा कीमती व जरूरी सामान पूरी तरह जल चुका था।लाखों रुपए का नुकसान, पुलिस जांच शुरूइस अग्निकांड में अनुमान के अनुसार करीब एक लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन ग्रामीणों ने शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!