होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

बीना स्टेशन से लापता हुई नाबालिग 2.5 साल बाद मिली,जीआरपी ने ललितपुर से सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंपा

बीना। ढाई साल पहले बीना ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

बीना। ढाई साल पहले बीना रेलवे स्टेशन से रहस्यमय तरीके से गायब हुई एक नाबालिग किशोरी को आखिरकार जीआरपी ने खोज निकाला। पुलिस ने लड़की को उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से सुरक्षित बरामद कर उसके परिवार के हवाले कर दिया। यह कार्रवाई ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गई, जो लापता बच्चों की खोज के लिए चलाया जाने वाला विशेष अभियान है।

कैसे गायब हुई थी नाबालिग ? सफर के दौरान हुई थी घटना

यह मामला 24 जून 2023 का है। शिकायतकर्ता अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम से गंजबासौदा लौट रहा था। देर रात तक यात्रा करने के बाद पूरा परिवार बीना रेलवे स्टेशन परिसर के मुसाफिर खाने के बाहर सो गया था।

रात लगभग 3 बजे, जब पिता की नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि उनकी 15 वर्षीय बेटी (परिवर्तित नाम रोशनी) वहां नहीं थी। परिवार ने स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

पिता को आशंका थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया है। इसी आधार पर जीआरपी बीना में गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू हुई।

ढाई साल बाद मिला सुराग, तकनीकी इनपुट से पहुंची पुलिस

लंबे समय तक कोई सफलता न मिलने के बाद भी पुलिस लगातार केस पर काम कर रही थी। हाल ही में साइबर टीम और तकनीकी इनपुट के जरिए एक महत्वपूर्ण जानकारी मिली नाबालिग ललितपुर जिले के जखौरा थाना क्षेत्र के सिरोन खुर्द गांव में मौजूद है।

इसके बाद जीआरपी बीना की टीम वहां पहुंची और मौके से लड़की को सकुशल बरामद कर लिया।

परिवार को सौंपते समय भावुक हुए परिजन

किशोरी को बीना लाकर कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं और फिर उसे परिवार के सुपुर्द कर दिया गया। ढाई साल बाद अपनी बेटी को वापस पाकर परिवार भावुक हो उठा।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!