( सागर ) बांदरी। वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मूड़री गांव में अवैध रूप से सागौन का फर्नीचर बनाने के आरोप में एक घर पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान टीम को भारी मात्रा में सागौन की चिरान, अधबना फर्नीचर और कई तरह की मशीनें मिलीं, जिन्हें मौके पर ही जब्त कर लिया गया। आरोपी कार्रवाई की भनक लगते ही घर से फरार हो गया।
कई दिनों से मिल रही थी अवैध गतिविधि की सूचना
बांदरी परिक्षेत्र के रेंजर लखन सिंह ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जानकारी मिल रही थी कि मूड़री निवासी रविन्द्र विश्वकर्मा अपने घर में अवैध रूप से सागौन का फर्नीचर तैयार कर रहा है। उसके पास किसी भी तरह की अनुमति नहीं थी, फिर भी वह घर में चिरान मशीन लगाकर बड़ी मात्रा में लकड़ी की कटिंग और फर्नीचर निर्माण का काम कर रहा था।
लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया गया।
सर्च वारंट लेकर की गई छापामार कार्रवाई
वनमंडल अधिकारी और उप वनमंडल अधिकारी, उत्तर सागर के निर्देश पर टीम ने सर्च वारंट हासिल किया। इसके बाद बुधवार, 12 नवंबर की सुबह विभाग की टीम रविन्द्र विश्वकर्मा के घर पहुंची और छापा मारा।
घर की तलाशी में टीम को…
सागौन की बड़ी मात्रा में चिरान
आधा तैयार फर्नीचर
ड्रिल मशीन
ग्राइंडर
कटर मशीन
रूंदा मशीन
वसूला
अन्य फर्नीचर बनाने का उपकरण
जैसी सामग्री मिली, जिन्हें मौके पर ही जब्त किया गया।
छापे के दौरान आरोपी घर से भाग निकला, जिसकी तलाश जारी है।
वन अपराध दर्ज, सामग्री जब्त
मौके से जब्त सामग्री के आधार पर वन विभाग ने वन अपराध प्रकरण नंबर 6176/13 दर्ज किया। विभाग के अनुसार यह कार्रवाई वन संरक्षण कानूनों के तहत की गई है और आगे जांच जारी रहेगी।
कार्रवाई में शामिल रही टीम
इस छापामार अभियान में
रेंजर लखन सिंह ठाकुर,
राहुल यादव,
सुरेन्द्र सिंह,
अनुराग श्रीवास्तव,
रूबी मीणा,
हल्ले यादव,
गौरव व्यास,
और भगवान सिंह ठाकुर
सक्रिय रूप से शामिल रहे।








