फार्महाउस से लौटते समय रास्ते में तीन नकाबपोश युवक मिले, छीना-झपटी के बाद अतिशय कॉलोनी की ओर भागे; पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुराग तलाशने में जुटी
सागर | मोतीनगर थाना क्षेत्र धर्माश्री इलाके में रविवार देर रात एक व्यक्ति को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से पहले आंखों में मिर्ची पाउडर झोंका और फिर गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस चारों ओर लगे कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
फरियादी अभय यादव (55 वर्ष), निवासी मछरयाई केशवगंज वार्ड, ने बताया कि वे रविवार रात करीब 10:30 बजे फार्महाउस से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे धर्माश्री कलारी के पास पहुंचे, रास्ते में तीन युवक खड़े दिखाई दिए। तीनों के चेहरे कपड़े से ढके हुए थे।
अभय के अनुसार, एक युवक उनके पास बातचीत करने के बहाने आया, तभी पीछे खड़े दूसरे युवक ने अचानक आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया। आंखें जलने के कारण वे कुछ समझ पाते, उससे पहले बदमाशों ने गले से सोने की चेन खींच ली और तेजी से फरार हो गए।
शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, लेकिन तब तक आरोपी अतिशय कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते से भाग चुके थे।
घटनाक्रम के बाद अभय यादव सीधे मोतीनगर थाने पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इलाके में लगे धर्माश्री और अतिशय कॉलोनी क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है।
फिलहाल पुलिस ने चेन स्नैचिंग की वारदात पर केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।








