होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर पड़े घायल बाइक सवारों को कुचला, चार की मौत, एक गंभीर

सागर : सोमवार रात लगभग ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर : सोमवार रात लगभग 7 बजे सागर हाईवे पर रूरावन-पापेट-तिगेला के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। दो बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत के बाद सड़क पर गिरे पांच युवक गंभीर रूप से घायल थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार आयसर ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये और युवक सड़क पर दूर-दूर जा गिरे। उसी दौरान आयसर ट्रक बिना रुके घायल युवकों पर चढ़ गया। हादसे में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल युवकों को पुलिस की मदद से बंडा अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में एक और युवक ने दम तोड़ दिया। पांचवें घायल युवक को सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। घटना के बाद आसपास के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और कुछ समय के लिये हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर एसडीओपी प्रदीप बाल्मिकी, थाना प्रभारी कमल किशोर मौर्य और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर मृतकों को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया और ट्रैफिक सुचारू कराया। बीला थाना पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान रूरावन निवासी गौरव पिता रामसुरूप अहिरवार, खटोरा कला निवासी गोलू पिता भैयालाल बंसल और आनंद पिता रतिराम अहिरवार के रूप में हुई है। बाकी दो युवकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक और चालक की तलाश शुरू कर दी है तथा जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!