होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP : शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में इजाफा, ISI से खतरे की खुफिया सूचना के बाद अलर्ट

MP : शिवराज सिंह चौहान ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

MP : शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में इजाफा, ISI से खतरे की खुफिया सूचना के बाद अलर्ट

MP : भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से मध्य प्रदेश के पुलिस महा निदेशक कैलाश मकवाना को भेजे गए एक पत्र में यह जानकारी दी गई है कि शिवराज सिंह चौहान को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से खतरा बताया गया है। इसके बाद केंद्र सरकार ने इस इनपुट को गंभीर मानते हुए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने मध्यप्रदेश डीजीपी के साथ – साथ राज्य के मुख्य सचिव और दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन आदेशों के तहत शिवराज सिंह चौहान के दिल्ली और भोपाल स्थित आवासों पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को ही शिवराज सिंह चौहान के आवास के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई थी। शनिवार सुबह वहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती देखी गई, जिससे आसपास के लोगों में चर्चा का माहौल बन गया। अचानक बढ़ी सुरक्षा को देखकर कई लोग हैरान भी नजर आए।

हालांकि, गृह मंत्रालय की ओर से यह सार्वजनिक नहीं किया गया है कि खुफिया एजेंसियों को किस तरह की ठोस जानकारी मिली थी। डीजीपी कैलाश मकवाना को भेजा गया पत्र भी गोपनीय रखा गया है। आधिकारिक रूप से सिर्फ इतना ही बताया गया है कि सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है।
केंद्र और राज्य सरकारें आपसी समन्वय के साथ इस बात को सुनिश्चित कर रही हैं कि केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में किसी तरह की कमी न रहे। फिलहाल सुरक्षा बढ़ाए जाने के पीछे के विस्तृत कारणों को सार्वजनिक नहीं किया गया है और पूरे मामले को सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील माना जा रहा है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!