सागर : तेज रफ्तार कार कंटेनर में घुसी,एयरबैग खुलने से बची दो लोगों की जान
सागर/बीना। खुरई-सागर-बीना हाईवे पर रविवार को एक तेज रफ्तार कार पीछे से कंटेनर ट्रक में जा घुसी, यह हादसा जगदीशपुरा स्थित सत्संग भवन के सामने एक बाइक को बचाने के प्रयास में हुआ। कार के एयरबैग खुल जाने से कार सवारों की जान बच गई। जानकारी के अनुसार कार बीना से सागर की ओर जा रही थी। इसी दौरान कार चालक के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधे कंटेनर के पिछले हिस्से में जा घुसी। हादसे में कार एमपी 15 सीबी 7383 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कंटेनर जीजे 06 बीआई 9047 का पिछला हिस्सा भी प्रभावित हुआ। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर आये और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। कार में सवार कृष्णा ठाकुर और विश्वजीत ठाकुर को खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों को मामूली चोट आई हैं और उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समय पर कार के एयरबैग खुल जाने से कार सवारों की जान बच गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
सागर : तेज रफ्तार कार कंटेनर में घुसी,एयरबैग खुलने से बची दो लोगों की जान
सागर : तेज रफ्तार कार ...
[post_dates]

संपादक







