सागर (मध्यप्रदेश)। रहली थाना क्षेत्र के ढिकुआ गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डूबा दिया। खेत में काम कर रहे एक युवक की करंट लगने से पेड़ से गिरकर मौत हो गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए।
खेत में पेड़ पर लकड़ी काटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार ढिकुआ गांव निवासी ऋतुराज गोस्वामी, उम्र करीब 30 वर्ष, बुधवार दोपहर अपने खेत में लगे पेड़ की सूखी डालियां काट रहा था। इस दौरान एक बड़ी डाल टूटकर नीचे गिरने के बजाय पास से गुजर रही बिजली की लाइन पर जा टकराई। बिजली के तार से करंट पूरे पेड़ में फैल गया और ऋतुराज इसकी चपेट में आ गया। तेज झटके से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से नीचे गिर पड़ा।
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम
घटना होते ही आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत ऋतुराज को गंभीर अवस्था में रहली अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ऋतुराज ने दम तोड़ दिया। परिजन और ग्रामीणों की आंखों के सामने युवा की मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
हादसे की सूचना मिलते ही रहली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक के चाचा गोविंद गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि ऋतुराज रोज अपने खेत में काम करता था और लकड़ी काटते समय यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि पता लगाया जा सके कि बिजली लाइन की ऊंचाई या सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी थी या नहीं।
ग्रामीणों में शोक और आक्रोश
ऋतुराज की असामयिक मृत्यु से ढिकुआ गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों के पास से गुजरने वाली बिजली लाइनें कई जगहों पर नीची हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। लोग प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।








