सागर में फिल्मी स्टाइल में युवक की हत्या, सिर में मारी गई दो गोलियां, इलाके में फैली सनसनी
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में अपराध लगातार बेलगाम होते जा रहे हैं। हालात यह हो गए हैं कि अब यहां बीच सड़क पर फिल्मी अंदाज में गोलियां चल रही हैं और लोग खुलेआम मौत के घाट उतारे जा रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला देवरी तहसील के खतौली गांव से सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
दबंगों ने रास्ता रोककर युवक को मारी दो गोलियां
घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की है। जानकारी के अनुसार, नितिन सिंह राजपूत (21 वर्ष), पिता प्रहलाद सिंह राजपूत, निवासी पिपरिया जैतपुर, अपने गांव खतौली जा रहा था। जैसे ही नितिन सरपंच लेखन सिंह राजपूत के घर के पास पहुंचा, तभी पहले से घात लगाए बैठे गांव के दबंग भूपेंद्र सिंह राजपूत, धीरज सिंह राजपूत, लेखन सिंह राजपूत और शेर सिंह राजपूत ने उसका रास्ता रोक लिया।
बिना किसी बहस या मौका दिए, दबंगों ने नितिन के सिर में ताबड़तोड़ दो गोलियां दाग दीं। नितिन खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर पड़ा।
इलाज के दौरान भोपाल में मौत
स्थानीय लोगों की मदद से नितिन को गंभीर हालत में तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देवरी लाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद नितिन की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सागर रेफर कर दिया। लेकिन सागर में भी हालत बिगड़ने पर उसे भोपाल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
युवक की मौत की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। तनाव की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
परिवारिक रंजिश बनी हत्या की वजह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हत्या पारिवारिक रंजिश का नतीजा है। परिजनों के अनुसार, मृतक नितिन की 18 मई को ही शादी हुई थी। परिवार में खुशियों का माहौल था, लेकिन कुछ लोगों को यह रास नहीं आया और पुरानी दुश्मनी के चलते दबंगों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में एक आरोपी भूपेंद्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
थाना प्रभारी मीनेष भदौरिया ने बताया कि पहले इस मामले में धारा 109, 3/5 बीएएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था, लेकिन युवक की मौत के बाद अब हत्या की धारा 302 भी जोड़ दी गई है।
इलाके में दहशत का माहौल
इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस हर संभावित जगहों पर नजर बनाए हुए है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टाला जा सके।