छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसे सुनकर प्यार शब्द से ही भरोसा उठ जाए। यहां एकतरफा मोहब्बत में पागल एक युवक ने अपनी प्रेमिका के नए साथी को मौत के घाट उतार दिया — वजह सिर्फ इतनी कि लड़की अब उसके बजाय किसी और को चाहने लगी थी।
ब्रेकअप ने बना दिया कातिल
कोंडागांव जिले के बिचपुरी गांव का रहने वाला विजय कोर्राम कुछ वक्त पहले तक दिनेश्वरी यादव के प्यार में डूबा हुआ था। दोनों के बीच मुलाकातें होती थीं, बातें होती थीं — मगर वक्त के साथ सब बदल गया। दिनेश्वरी ने विजय से दूरियां बना लीं, उसका नंबर ब्लॉक कर दिया और इसी बीच उसकी जिंदगी में भूपेश यादव की एंट्री हो गई।
विजय के लिए ये बात नाकाबिल-ए-बर्दाश्त थी। जैसे ही उसे पता चला कि दिनेश्वरी अब भूपेश के साथ वक्त बिता रही है, उसके अंदर का आशिक हैवान में बदल गया। उसने ठान लिया कि अगर भूपेश नहीं रहेगा तो कोई दूर नहीं होगा।
मिलन की रात ही रच डाली मौत की साजिश
23 जून की रात भूपेश अपनी प्रेमिका दिनेश्वरी से मिलने उसके घर पहुंचा था। अगले दिन आधी रात के बाद करीब 2 बजे विजय ने मौका देखकर दिनेश्वरी के घर के पिछले दरवाजे पर दस्तक दी। जैसे ही दिनेश्वरी और भूपेश बाहर आए, विजय ने झट से चाकू निकाला और भूपेश पर टूट पड़ा। ताबड़तोड़ वार हुए — भूपेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। खून से लथपथ जमीन पर पड़ा भूपेश वही आखिरी तस्वीर बन गया जिसने मोहब्बत की ये कहानी खौफनाक मोड़ पर खत्म कर दी।
जंगल में छिपा था कातिल आशिक
हत्या की खबर से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभाला। कोंडागांव पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली। आसपास के इलाकों के 500 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले गए, मोबाइल लोकेशन ट्रेस हुई तब जाकर सुराग मिला कि विजय छोटेरेहेंगा गांव के जंगलों में छिपा बैठा है।
टीम ने जंगल को चारों तरफ से घेर लिया और विजय को दबोच लिया। उसके पास से वही खून से सना चाकू भी बरामद कर लिया गया जिससे उसने भूपेश की जान ली थी।
गुनाह कबूल: मोहब्बत में जुनून बन गई नफरत
पुलिस पूछताछ में विजय ने कबूल किया कि उसने जानबूझकर हत्या की साजिश रची थी। उसने कहा मैं दिनेश्वरी से सच्चा प्यार करता था। जब उसने मुझे छोड़कर किसी और का हाथ पकड़ लिया तो मैं बर्दाश्त नहीं कर पाया। मैं उसे सबक सिखाना चाहता था, इसलिए भूपेश को खत्म कर दिया।
एकतरफा प्यार का ये खौफनाक अंजाम अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। मोहब्बत के नाम पर इस कत्ल ने एक परिवार को उजाड़ दिया एक युवक की जिंदगी लील ली और खुद विजय को उम्रभर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।