सागर। 12 नवम्बर को थाना गौरझामर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मढ़ी तरफ से एक बोलेरो वाहन क्र. एमपी 13 जेडव्ही 9082 में अवैध शराब भरकर गौरझामर की ओर लाया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी गौरझामर नासिर फारुकी द्वारा पुलिस टीम गठित कर मढ़ी रोड पर घेराबंदी की गई। वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें 7 पेटी कुल 350 पाव देशी लाल मसाला शराब कीमत लगभग 35000 रुपये पाई गई। वाहन चालक ललितराम राठोर पिता पूरनलाल राठोर निवासी ग्राम नाहरमऊ से शराब परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गये, परंतु आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस द्वारा कुल मशरूका 73,5000 रु. शराब 35,000, बोलेरो वाहन 7,00,000 का जप्तीकरण कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। आरोपी को गिरफ्तार कर 13 नवम्बर को न्यायालय के समक्ष पेश किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गौरझामर नासिर फारुकी, शैलेंद्र पांडे, अनिल कन्नौजिया, मुकेश, शिवप्रताप, अरुण, प्रमोद, नीतू का योगदान रहा।
प्रमुख खबरें








