सागर। जिले के थाना विनायका क्षेत्र के ग्राम खजरा में 4 नवम्बर को हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में फरार आरोपी तेजसिंह गोंड को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे उप जेल बंडा भेज दिया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फरियादी भानु खंगार निवासी ग्राम कोटरा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने पिता धन सिंह खंगार के साथ बोवनी मशीन लेने के लिए ग्राम खजरा गया था। गांव में ही आरोपी तेजसिंह गोंड ने मृतक धन सिंह से शराब पीने के लिए 500 रुपये की मांग की। पैसे देने से इंकार करने पर आरोपी ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से धन सिंह के सिर पर वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।घटना की सूचना मिलते ही थाना विनायका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हत्या के बाद आरोपी जंगल की ओर फरार हो गया था। कई दिनों की लगातार तलाश के बाद पुलिस को 9 नवम्बर को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ग्राम खजरा तिराहा के पास देखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी तेजसिंह गोंड (उम्र 58 वर्ष, पिता स्व. हरिसिंह गोंड, निवासी ग्राम खजरा) को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से वह कुल्हाड़ी बरामद की जिससे वार किया गया था, साथ ही खून से सने कपड़े भी जब्त किए। पुलिस ने अगले दिन 10 नवम्बर को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अब आरोपी उप जेल बंडा में निरुद्ध है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके और एसडीओपी बंडा प्रदीप वाल्मीकि के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विनायका भूपेन्द्र विश्वकर्मा के साथ उप निरीक्षक बादल यादव, जयपाल सिंह घोष, सोमेश मिश्रा, पुष्पेन्द्र सेन, दुखराज यादव सहित पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
प्रमुख खबरें








